November 15, 2014

feel free to reuse this translation..

द इण्डियन स्टैमरिंग एसोसिएशन (टीसा)

यदि आप हकलाते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं !

द इण्डियन स्टैमरिंग एसोसिएशन (टीसा) भारतीय हकलाने वाले लोगों का एक संगठन है। इसका उद्देश्य, हकलाने के विषय में प्रासंगिक, सही और निष्पक्ष जानकारी को एकत्र कर जन-जन तक फैलाने के साथ ही हकलाने वाले व्यक्तियों, उनके परिवार, दोस्तों और समाज को जागरूक करना है। यह स्वयं सहायता समूह आंदोलन का बढ़ावा देता है, जहां आकर हकलाने वाले भारतीय परिदृश्य में स्वयं की और दूसरे हकलाने वालों की मदद करना सीखते हैं।

‘‘‘स्वयं के प्रयासों से ही स्व को प्राप्त किया जा सकता है’’

जयपुर में टीसा के स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन हर सप्ताह होगा। हम हकलाहट और उससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा हम, हकलाहट की मानसिकता से उबरने के लिए काम करेंगे। टीसा धाराप्रवाह बोलने के बजाय संचार कौशल पर अधिक फोकस करता है।

अगर आप हकलाते हैं तो हमसे बेझिझक होकर सम्पर्क करें:-

रविकांत शर्मा

मो. 946257111

स्थान - सेन्टल पार्क, जयपुर

--
अमितसिंह कुशवाह,
सतना, मध्य प्रदेश (भारत)
मोबाइल - 093009-39758

1 comment:

Ravi said...

वास्तव में यह बहुत उपयोगी होगी.
शुक्रिया अमित भाई.