आज हिंदी स्काइप कॉल में थोड़ी गड़बड़ हो गयी , इसके लिए मै छमा चाहूंगा।
आज जब मई स्काइप कॉल में लॉग इन हुआ तो सबसे पहले मयंक ( धनबाद) से मेरी बात
हुइ. कुछ देर बाद मयंक का इन्टरनेट कनेक्शन ख़राब हो गया तो वे मुझे मोबाइल पर कॉल
करने लगे और फिर हम दोनों मोबाइल पर ही प्रैक्टिस करने लगे। इस बीच कुछ pws साथियों
ने मुझे स्काइप पे कॉल किया होगा जो की मिस हो गया . इसके लिए मै छमा चाहूँगा।
इसके साथ साथ मै ये भी बताना चाहूँगा की मुझे दो pws साथियों से बात करने का अवसर मिला-
1 मयंक धनबाद से
2 जगबीर दिल्ली से
हमने हकलाहट के विषय में अपने अनुभव share किये और prolongation और bouncing का अभ्यास किया।
एक बार फिर मै उन लोगों से माफ़ी चाहूँगा जिनका स्काइप कॉल अनजाने में miss हो गया। मै हेमंत जी से अनुरोध करूँगा की आप इस पोस्ट को फेसबुक आदि पे पेस्ट कर दें ताकि जिन लोगों का कॉल मिस हुआ है उनका गुस्सा कम हो सके और उन तक मेरी बात पहुँच सके।
अभिषेक कुमार
9418002112
शिमला
abhikumar.bsnl@gmail.com
आज जब मई स्काइप कॉल में लॉग इन हुआ तो सबसे पहले मयंक ( धनबाद) से मेरी बात
हुइ. कुछ देर बाद मयंक का इन्टरनेट कनेक्शन ख़राब हो गया तो वे मुझे मोबाइल पर कॉल
करने लगे और फिर हम दोनों मोबाइल पर ही प्रैक्टिस करने लगे। इस बीच कुछ pws साथियों
ने मुझे स्काइप पे कॉल किया होगा जो की मिस हो गया . इसके लिए मै छमा चाहूँगा।
इसके साथ साथ मै ये भी बताना चाहूँगा की मुझे दो pws साथियों से बात करने का अवसर मिला-
1 मयंक धनबाद से
2 जगबीर दिल्ली से
हमने हकलाहट के विषय में अपने अनुभव share किये और prolongation और bouncing का अभ्यास किया।
एक बार फिर मै उन लोगों से माफ़ी चाहूँगा जिनका स्काइप कॉल अनजाने में miss हो गया। मै हेमंत जी से अनुरोध करूँगा की आप इस पोस्ट को फेसबुक आदि पे पेस्ट कर दें ताकि जिन लोगों का कॉल मिस हुआ है उनका गुस्सा कम हो सके और उन तक मेरी बात पहुँच सके।
अभिषेक कुमार
9418002112
शिमला
abhikumar.bsnl@gmail.com
4 comments:
i pasted your post on fb group and page.
never
never
never
give up.
and please post early about next session. so many PWS are eager for it
good initiative.
Great! May be we should have another pws on skype, as a backup, to deal with this situation in future..Kind of "Team of TWO"..
But carry on- like a "relay race"..
Post a Comment