August 20, 2016

Delhi SHG meeting at Jantar Mantar on 21st August



दिनांक २१ अगस्त २०१६ 
जगह : जंतर मंतर ( पास का मेट्रो - राजीव चौक - गेट नंबर ६ ) 
समय : ११ बजे से २ बजे तक 
मीटिंग को चलाने वाला - विशाल और दिनेश 
हमे आपसे क्या चाहिए - थोड़ा सा धैर्य और चेहरे पे मुस्कान

मीटिंग तीन तरह से होगी क्योंकि इस बार मीटिंग का पैमाना बिलकुल अलग तरह से होगा और वो कुछ इस तरह से की सभी को सीखने का अधिक से अधिक मौका मिले .
मै बताना चाहूंगा की मीटिंग का पहला लक्ष्य होगा अपने खुद के गति पर ध्यान देना उसके बाद कोशिश और प्रयास करना और फिर उसके बाद एक उम्दा तरीके से स्वीकार्यता के साथ स्वयं को देखना
इस मीटिंग का सबसे जोशीला अध्याय यह होगा जब हम अपने इमोशन को समझेंगे और उसे अपने अनुरूप बनायेंगे साथ ही साथ हम ये जानेंगे की बिना बताये अपने अंदर कैसे स्वीकार्यता को लाया जाए यह थोड़ा कठिन जरूर होगा लेकिन असंभव भी नही है तो इस चीज को हम जानेंगे समझेंगे और उसे प्रयोग में लाएंगे .
आप सब आमंत्रित हो इस मीटिंग में, धन्यवाद्


Activities : 
1st - Work on opening or freedom to know your true self.
2nd - Intensive technique Practice
3rd - without acceptance doing acceptance coz real acceptance lies when you do stuttering without telling people that I am stammerer and you enjoy your stammering regardless of open acceptance.
4th - Pitch Round - Everyone will have 60 seconds to pitch any thing - it would be good if you can stammer freely
5th - Work on Emotion versus Decisions
6th - Self Evaluation.

1 comment:

Satyendra said...

बहुत बढ़िया ..