इंदौर. द इंडियन स्टैमरिंग एसोसिएशन (टीसा) के स्वयं सहायता समूह की बैठक 6 फरवरी को अपरान्ह 4 से 6 बजे तक व्हाइट चर्च के सामने स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित की गई है. समूह के समन्वयक अमितसिंह कुशवाह ने बताया की बैठक में हकलाहट से ग्रसित व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी परेशानी बता सकते हैं.
-------------
अमितसिंह कुशवाह,
समन्वयक, टीसा. इंदौर.
Mobile No. 93009-39758
No comments:
Post a Comment