October 7, 2013

NC : चमत्कार को नमस्कार!


टीसा की नेशनल कांफ्रेन्स में 100 से अधिक लोगों का शामिल होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। एक हकलाने वाले व्यक्ति की जिन्दगी में तो यह एक सपना है, खुली आंखों से देखा गया सपना।

इस सफल आयोजन के लिए टीसा के संस्थापक डा. सत्येन्द्र श्रीवास्व और नेशनल को-आर्डिनेटर जयप्रकाश सुंडा के मार्गदर्शन में दिल्ली स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने समर्पित होकर इस कठिन और असंभव से लगने वाले कार्य को संभव कर दिखाया है।

दिल्ली स्वयं सहायता समूह के प्रमुख अभिषेक वर्मा, जितेन्दर गुप्ता, विशाल गुप्ता, ललित पाण्डेय, प्रमेन्द्रसिंह बुन्देला, सिंकदर जी आदि ने सराहनीय योगदान दिया है।

इस क्रम में टीसा के नए नेशनल को-आर्डिनेटर मणीमारण जी, कोर टीम के सदस्य तारक गढोदिया और सहायक नेशनल को-आर्डिनेटर हरीश उसगांवकर ने भी हर संभव सहयोग किया।

सभी प्रतिभागियों के ओर से आयोजकों को बधाई, आभार, साधुवाद!

जय टीसा!

3 comments:

lalit said...

thanks to all tisa family for making this event successful

प्रभु ! कृपा हि केवलम् said...

congratulations to all TISA family , specially to delhi SHG group & core team for successfully organising NC.
काश ! ! एक और चमत्कार हो जाये, सब प्रतियोगी Fluent हो जाये ।

मी

Ashish Agarwal said...

it was an excellent experience and lets hope atleast 500 people next time :-)