फेसबुक में सवाल पूछा गया था की २०१४ नॅशनल कांफ्रेंस कब होनी चाहिए ?
फेसबुक में सवाल पूछा गया था की २०१४ नॅशनल कांफ्रेंस कब होनी चाहिए ?
मेरी ओपिनियन है की अगर साल के शुरुआत में हो तो बेस्ट है, जैसे फरवरी में इसमें बसंत का मौसम भी होता है, जिसमे मौसम बहुत सुहाना होता है साथ साथ सुविधाजनक भी होता है, इसमें न तो गर्मी की असहनीय तपिश होती है न तो ज्यादा ठण्ड |
इसके आलावा मेरे कुछ और विचार शेयर कर रहा हु, यानि की अगली नॅशनल कांफ्रेंस कहा होनी चाहिए?
तो इसमें भी मेरी ओपिनियन है की अगर हिल स्टेशन में हो तो बेटर रहेगी| क्योकि हिल स्टेशन में मन शांत रहता है, बजाये मेट्रो सिटी के, हलाकि मेट्रो में आसानी से पंहुचा जा सकता है| तो ये भी बहुत अच्छी जगह है, जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, डेल्ही, बेंगलुरु, हायदेराबाद, अहमदाबाद,जयपुर, चंडीगढ़, नागपुर etc, एक बात और ध्यान देने योग्य है की कॉन्फ्रेंस में बहुत सारे अरेंजमेंट करने पड़ते है, तो जहा के SHG ज्यादा एक्टिव हो लाइक डेल्ही SGH और हिल स्टेशन में देखे तो शिमला, नैनीताल, देहरादून, श्रीनगर, कुल्लू मनाली, दार्जलिंग, उटी, मसूरी, कुर्ग, माउंट आबू और मेरे हिसाब से सेंटर और कनेक्टिविटी के हिसाब से पचमढ़ी है जो की मध्यप्रदेश में है, और ये इण्डिया में सेंटर में भी है, यहाँ इटारसी जन्गशन पड़ता है जहा से देश के किसी भी मेन सिटी से कनेक्टिविटी है|
अनिल, (बेतुल मध्यप्रदेश) टीसा
4 comments:
Panchmarhi- Shimla - Mussoorie- Ooty... All are beautiful locations! I wonder how will it be- if next NC is restricted to participants under 30 only!
Organisers too can be people under 30 (or at the most 35). Rest of us (30+) can stay at home and watch NC videos at youtube! I think that would be a nice change..
Let us keep thinking about it..
we can make 3 group of 30 pws in same location.
Hi Sir,
This is really good idea but with out senior guidance the participants under 30 may not be able to organised in a proper way bcoz they are in learning stage.
It's my opinion may be i'm wrong
Thanks,
Anand Singh
(Delhi SHG)
Organizing next NC in a hill station is really a good option but there should be only one NC as it was held in Delhi.Delhi NC was very well organized and all credit goes to SHG(DELHI).It should be so organized that all the participants stay together in one place and we get ample of time to learn and know each other.
Post a Comment