Celebration of our diversity! Better attitudes through knowledge! A community dedicated to self-help.
August 1, 2011
हंसना मना है...!
आजकल टीवी पर कामेडी सीरियल्स की भरमार है. हर चैनल पर दर्शकों को हंसाने की होड़ लगी हुई है. इस कोशिश में प्रोग्राम के निर्देशक और कलाकार ऐसी कॉमेडी पेश कर रहे हैं जिसमे हास्य कम समाज के लोगों की बेबसी और लाचारी का मजाक उड़ाया जाता है.
विकलांगों और हकलाने वाले व्यक्तिओं का माखौल उड़ाने कि जो परम्परा टीवी और फिल्मों पर चल पडी है इसके परिणाम घातक होंगे.
दरअसल विकलांगता या हकलाना उतना पीडादाई नहीं है जितना कि समाज और परिवार कि इन सबके बारे में नकारात्मक और गैर जिम्मेदाराना सोच है. और इसी के वशीभूत होकर वे विकलांगता या हकलाहट की चुनौती का सामना कर रहे लोगों को उन्चित अवसर नहीं देते, उनका सहयोग नहीं करते.
हाल ही में भारत सरकार ने BCCC नाम की एक गर्वनिंग बाडी का गठन किया है. मेरी सभी साथिओं से अपील है कि वे टीवी पर हकलाहट या विकलांगता का मजाक बनाए जाने वाले किसी भी कार्यक्रम की शिकायत BCCC को करें, तभी हम आपत्तिजनक प्रोग्राम्स पर अंकुश लगा पाएंगे.
- अमितसिंह कुशवाह,
सतना, मध्य प्रदेश.
Mobile No. 093009-39758
2 comments:
Great job
धन्यवाद अमित | क्या आप BCCC के contact details दे सकतें हैं ताकी जो लोग शिकायत करना चाहें, उनकी सहायता हो सके |
Post a Comment