Pages

October 11, 2018

"डर से मत डर"

अभी थोड़ी देर पहले ही बहुत ही उम्दा घटना हुई।
हुआ कुछ ऐसे की मेरी भैया की 2 महीने बाद शादी है और आज उनके ससुर का जन्मदिन है। भैया ने फ़ोन पर उन्हें बधाई दी और जब वो फ़ोन पर बात कर रहे थे तभी मैं सोच रहा था कही उन्होंने मुझसे बात करने के लिए बोल दिया तो मैं क्या बात करूंगा। एक अजीब सा डर लगा। लेकिन फिर ख्याल आया - रवि तू क्यों डर रहा है? "डर से मत डर" और एक वीडियो जो थोड़े दिनों पहले मैंने देखा था उसके बोल याद आ गए। मैंने उनसे बात की और काफी देर तक बात की। सच बताऊ तो मज़ा आया😊😊

https://youtu.be/UImHL0NuVSo

"डर का खेल, निडर हो के खेल"

रवि
9461257111

No comments:

Post a Comment