Pages

May 25, 2018

टीसा के बुनियादी नियम

क्या करें / टीसा  द्वारा प्रोत्साहित  

1 . टीसा के  स्थानीय स्वयं सहायता समूह , संचार कार्यशाला  , राष्ट्रीय सम्मलेन आदि कार्यक्रमों के विषय में जानकारी शेयर करें।
2 . हकलाहट सम्बन्धी जानकारी जैसे कि  लेख, विडियो  , ऑडियो , वक्तव्य इत्यादि शेयर करें।

3  . हकलाहट पर चर्चा करना ( सामान्य या  किसी विशेष सन्दर्भ में ), स्पीच  टेकनीक /ट्रिक पर चर्चा करना।

4  . हकलाहट सम्बन्धी नए रचनात्मक विचार इत्यादि साझा करें , जिससे कि  हम सभी  की उन्नति हो सके।

5 . पुरुष व् महिला सदस्यों को टीसा  कार्यक्रमों में भाग लेने के  समान अवसर प्रदान  हों।

क्या न करें / निंदनीय

1 . धर्म , सेक्स  व राजनीति  पर चर्चा न करें।

2 . अभद्र भाषा का प्रयोग / गाली-गलौज करना  पूर्णतः प्रतिबंधित है।

3 . किसी स्पीच-थेरैपी सेंटर / स्पीच थेरैपिस्ट का प्रचार न करें  एवं हकलाहट का सम्पूर्ण/100 %  उपचार जैसे दावों पर चर्चा न करें।

4. अन्य संस्थाओं/ कॉर्पोरेट आदि  का प्रचार-प्रसार न करें  , विषय (हकलाहट ) से असंबंधित  पोस्ट को शेयर करने से बचें।

5 . पर्व-त्यौहार/जन्म- दिन आदि की बधाई न दें ,   हकलाहट के अतिरिक्त अन्य व्यक्तिगत समस्याओं को शेयर करने से बचें।
विशेष(अति-आवश्यक)नियम  

टीसा  की महिला सदस्यों को  अनावश्यक रूप से व्यक्तिगत SMS /CHAT /मैसेज न करें  ( WHATSAPP/ FACEBOOK इत्यादि द्वारा ) ।    ऐसा करने पर एक अंतिम चेतावनी दी जाएगी और सुधार न होने पर टीसा से पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें  : www.stammer.in
टीसा  सलाहकार : सचिन (094120582722 ), हरीष (09823211467 ), ध्रुव  (09930693364 )





No comments:

Post a Comment