Pages

April 16, 2017

संगीत ही मेरी असली पहचान हैं

दोस्तों जैसा की मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की ट्रेनिंग में हमने बहुत से एक्टिविटीज की, उन्हीं में से संगीत भी एक था।  आपके साथ अपने वीडियो साझा कर रहा हूँ। और हां इसके लिए मुझे अवार्ड भी मिला।  हाहाहाहा...

हमने एक नाटक भी किया था लेकिन उसका वीडियो मेरे पास अभी नहीं हैं।  जैसे ही वीडियो आता हैं मैं आपके साथ साझा करता हूँ।

सादर
रवि कांत शर्मा
(हकलाने वाला व्यक्ति)
9461257111




No comments:

Post a Comment